पद्मनाभपुर थाना सहित गाड़ाडीह व नगपुरा चौकी के क्षेत्राधिकार का हुआ सीमांकन…..
00 थाना पुलगांव और दुर्ग कोतवाली का बड़ा हिस्सा पद्मनाभपुर में शामिल…..

IMG_20230104_210323.jpg

दुर्ग 4 जनवरी 2023 / नवीन थाना पद्मनाभपुर सहित गाड़ाडीह और नगपुरा चौकी के क्षेत्राधिकार का सीमांकन हो गया है। इसमें पुलगांव और दुर्ग कोतवाली थाने का बड़ा हिस्सा पद्मनाभपुर थाना में शामिल हुआ है। इस संबंध में गृह विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।


जारी आदेश के अनुसार दुर्ग जिले की उतई थाना के अंतर्गत नवीन पुलिस चौकी गाड़ाडीह में उतई थाने में शामिल रहे गाड़ाडीह, परसाही, फेकारी, बोहारडीह, आमालोरी, बोदल, मटंग, मानिकचौरी, मर्रा, मचांदुर चौकी की कानाकोट सहित उतई थाना की सोरम, घुमा व सांतरा को शामिल किया गया है। वहीं पुलगांव थाना से बनी नगपुरा चौकी में नगपुरा, खुरसुल खुर्सीडीह, भेड़सर, बोरई और दमोदा को रखा गया है।

इसी तरह थाना पद्मनाभपुर में पद्मनाभपुर, कसारीडीह, कन्हैयापुरी, सुभाष नगर, आदर्श नगर, मुक्त नगर, फोकट पारा, केला बाड़ी, नई पुलिस लाइन, पांच बिल्डिंग, रायपुर नाका, उड़िया कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, पोटिया रोड, कुंदरा पारा, इंदिरा कॉलोनी,देवार पारा, बस स्टैंड, पॉलिटेक्निक कॉलेज, बीआईटी कॉलेज, थाना पुलगांव का हिस्सा रहे बोरसी वार्ड क्रमांक 45, 50, 51, 52 के अंतर्गत बोरसी कॉलोनी, वृंदा नगर, विद्युत नगर, रजनीगंधा कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पंचशील सेक्टर, पैराडाइज कॉलोनी, बोरसी भाठा, विराट नगर, मधुबन नगर, सुंदर नगर, प्रदिप्ती नगर, गणपति विहार, पोटिया कला वार्ड 53 एवं 54 अंतर्गत न्यू आदर्श नगर, विवेकानंद नगर, मिनाक्षी नगर व अटल आवास को शामिल किया गया है।


scroll to top