भिलाई नगर,08 जनवरी 2023। पुलिस कप्तान डॉ.अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक के खिलाफ जारी कार्यवाही में पुलिस को आज अच्छी सफलता मिली सुपेला पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक के दो पैनलिस्ट को ध्वस्त कर 06 सटोरियों को धर दबोचा है इनसे इस मामले में पूछताछ की जा रही है जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को हासिल हुआ है पुलिस अधीक्षक डा.पल्लव ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि इन सटोरियों की गिरफ्तारी से कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस के हाथ लग सकती है पूछताछ जारी है
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी भिलाई में रहते हुए महादेव व अन्ना रेडी ऐप के पैनल संचालन करने और पैनलिस्ट को तकनीकी सहयोग देते हुए दो ब्रांच भी संचालित कर रहे थे। कुल 6 लोगों को पुलिस ने अभी हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनसे ऑनलाइन बैटिंग के मामले में काफी जानकारियां पुलिस को प्राप्त होने की संभावना है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में भीषम साहू (28 वर्ष) निवासी लक्ष्मी नगर सुपेला, चंद्रभूषण साव (24 वर्ष) लक्ष्मी नगर सुपेला, जयंत सेन (22 वर्ष) शास्त्री नगर केम्प – 1 भिलाई को एक ब्रांच तथा मोहम्मद शादाब (23 वर्ष) गांधी चौक कैम्प-2, राजकुमार सिंह उर्फ मसाला (23 वर्ष) शांति नगर भिलाई तथा सचिव यादव (26 वर्ष) आर्य नगर कोहका को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। ये सभी आरोपी महादेव, अन्ना रेड्डी तथा बेट-9 ऐप से लोकल स्तर पर ब्रांच संचालित करते रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से इस काले कारोबार की महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिली है जिससे जल्द बड़े खुलासे होंगे ।