आपकी बेचैनी बता रही है 2023 आसान नहीं….युवा, किसान, समस्याओं से पीड़ित लोग मुख्यमंत्री को सड़क पर काले झंडे दिखा रहे…

IMG_20230807_222318.jpg

भोपाल 07 अगस्त 2023 :- युवा, किसान और अन्य समस्याओं से पीड़ित लोग मुख्यमंत्री को सड़क पर काले झंडे दिखा कहते है कि इंसान का चेहरा हालातों की गवाही देता है। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मामले में भी लग रहा है। मुख्यमंत्री जिस तरह घोड़े पर सवार होकर योजनाओं की झड़ी लगा रहे हैं रोड शो कर रहे हैं,

और सबसे बड़ी बात किसी पर भरोसा नहीं कर रहे उसको देख कर लगता है कि कहीं न कहीं गड़बड़ है। हाल ही में एक और बात सामने आई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत धारा 144 सोशल मीडिया के लिए लगा दी है। कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर पोस्ट लिखने से पहले चेताया है। बड़े आश्चर्य की बात है कि 18 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद शिवराज सिंह का उनके ही विधानसभा क्षेत्र बुधनी में जमकर विरोध हो रहा है।

सबसे पहले तो बुधनी विधानसभा क्षेत्र के रहे हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने विधानसभा क्षेत्र में कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करने आए ये जहां उन्हें कई जगह विरोध का सामना करना पड़ा दिया तले अंधेरा यह कहावत मध्यप्रदेश के | बुधनी विधानसभा क्षेत्र पर सटीक बैठती है। इसी विधानसभा क्षेत्र से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायक हैं और प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार और अनैतिक काम इसी विधानसभा क्षेत्र में होते हैं।

बात सिलसिलेवार करते है। सबसे पहले बेरोजगारी बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कहने को तो दो उद्योग है, लेकिन स्थानीय लोगों की भर्ती यहां लेबर क्लास के रूप में होती है इसीलिए लोग काम नहीं करना चाहते और बड़ी तादाद में युवा बेरोजगार है जबकि अनुबंध के तहत सरकार ने स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का वाटा दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसलिए बुधनी विधानसभा में युवा बेरोजगारों की फौज बढ़ रही है। बात अपराध की करे, जुआ, सट्टा अवैध शराब की बिक्री, जगलो से सागौन लकड़ी की कटाई, जमीनों पर कब्जे इस तरह की घटनाएं इस विधानसभा क्षेत्र में विकास से कई गुना ज्यादा बड़ी है।

पूरे विधानसभा क्षेत्र में छोटे-छोटे गांवों में अवैध शराब और मादक पदार्थों के विक्रेता सक्रिय हैं। इसके अलावा दुकानों पर सट्टा लिखा जाता है और खेतों जुआ के फड लगना आम बात है। आपको जानकर आश्चर्य होगा और दुख भी होगा कि पोस्ट ग्रेजुएट, इंजीनियरिंग यानी सुशिक्षित क्षेत्र के युवा अवैध गतिविधियों में लिप्त है। बात भ्रष्टाचार की करें तो प्रदेश की सभी विधानसभा में बुधनी एक नंबर पर है। प्रधानमंत्री आवास में गरीबों के बजाय मध्यमवर्गीय और नेताओं के संपर्क में रहने वाले लोगों को आवास दिए गए, किसान सम्मान निधि भी सपनो के खाते |

में गई, लाडली लक्ष्मी योजना संपन्न घरों की बेटियों के लिए है, इसके अलावा अनुदान भी राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों को ही दिया जाता है। बात विकास की करें तो विकास के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। बुधनी विधानसभा में करीब 300 करोड़ की सड़के बनाई गई अब पता नहीं कि वह सड़कें कहां बनी है? सांसद और स्थानीय नेताओं के खेतो तक सड़कों का निर्माण कराया गया है। इस तरह सवाल पैदा होता है कि पिछले 18 सालों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी विधानसभा क्षेत्र बुधनी में ही बेरोजगारी खत्म नहीं कर पाए, अपराध खत्म नहीं कर पाए, भ्रष्टाचार पर अंकुश नही लगा पाए तो पूरे प्रदेश का दम वो कैसे भरते है?


scroll to top