हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध महाविद्यालयों में युवा उत्सव का आयोजन 10 नवंबर तक….

IMG_20241025_183106.jpg

भिलाई नगर 25 अक्टूबर 2024 :- हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों में युवा उत्सव 2024-25 का आयोजन 10 नवंबर तक 14 पृथक-पृथक विधाओं में किया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव,  भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि दीपावली के पश्चात् विभिन्न महाविद्यालय अपने-अपने स्तर पर भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू, नई दिल्ली) के नियमानुसार महाविद्यालयीन युवा उत्सव का आयोजन 10 नवंबर तक करेंगे। इसके पश्चात् महाविद्यालय युवा उत्सव में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों की जानकारी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय में 15 नवंबर तक उपलब्ध करायेंगे।

विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव, दिग्विजय कुमार के अनुसार जिन 14 विधाओं में महाविद्यालय में युवा उत्सव प्रतियोगिताएं आयोजित होंगे उनमें एकल गायन, समूह गायन, एकल शास्त्रीय नृत्य, समूह लोकनृत्य/जनजाति नृत्य, स्किट, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कोलाज पोस्टर मेकिंग, क्विज, रंगोली, तात्कालिक भाषण (एलुकेशन), मेहंदी, वाद-विवाद, सुगम संगीत आदि शामिल हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु नियमावली समस्त महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय द्वारा भेजी जा चुकी हैं।

श्री दिग्विजय कुमार के अनुसार महाविद्यालय स्तर के युवा उत्सव आयोजन के पश्चात् 20 नवंबर के बाद विश्वविद्यालय अंर्तमहाविद्यालयीन युवा उत्सव का आयोजन करेगा। इसके विजेता प्रतिभागी आगामी 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2024 तक काईस्ट कॉलेज, बंगलुरू में आयोजित होने वाले दक्षिण-पूर्वी जोनल स्तरीय युवा उत्सव में हिस्सा लेंगे। उल्लेखनीय है कि विगत दो वर्षों से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा उत्सव में पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं।


scroll to top