धमतरी और नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक जल्द ही प्रतिनियुक्ति पर इंटेलिजेंस ब्यूरो दिल्ली में अपनी सेवाएं देंगे…

IMG_20250416_161932.jpg

रायपुर 16 अप्रैल 2025 :- छत्तीसगढ़ कैडर के दो भारतीय पुलिस सेवा के 2018 बैंच के अधिकारी आंजनेय वाष्णेय, और 2019 बैंच के प्रभात कुमार केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। दोनों की अधिकारियों पोस्टिंग आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) में होने की खबर है। वाष्णेय धमतरी एसपी, तो प्रभात कुमार नारायणपुर एसपी हैं।

आईपीएस के 2018 बैच के अधिकारी धमतरी के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्णेय नक्सल प्रभावित इलाकों में काम कर चुके हैं। वो सुकमा एसपी रह चुके हैं। इसी तरह वर्ष-2019 बैच के प्रभात कुमार नारायणपुर एसपी हैं। प्रभात कुमार ने नक्सल उन्मूलन अभियान में प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं। यही वजह है कि दोनों ही अफसर आईबी के लिए सलेक्ट हुए हैं। इससे पहले प्रदेश के चार अधिकारी आईबी में सेवाएं दे चुके हैं।

रिटायर्ड डीजीपी विश्वरंजन आईबी में स्पेशल डायरेक्टर के पद पर रह चुके हैं। इसी पद पर स्वागत दास, और बी.के. सिंह भी रहे हैं। इससे पहले मौजूदा रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा भी आईबी में स्पेशल डायरेक्टर के पद पर काम कर चुके हैं। देखना है कि आंजनेय वाष्णेय, और प्रभात कुमार को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की अनुमति मिलती है, या नहीं।

उल्लेखनीय है कि बस्तर आईजी सुंदरराज पी की भी हैदराबाद पुलिस अकादमी में पोस्टिंग हो गई थी, लेकिन राज्य सरकार ने प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान को देखते हुए उन्हें प्रतिनियुक्ति में जाने अनुमति नहीं दी। बाद में केन्द्र ने भी इस पर सहमति दे दी।


scroll to top