जोनल पुलिस अधीक्षक भावना पांडेय सहित 10 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा मेडल…..IPS मोहित गर्ग सहित 24 को वीरता पदक….. दंतेवाड़ा डीआईजी कमलोचन कश्यप को विशिष्ट सेवा मेडल…

IMG_20230814_131330.jpg

रायपुर 14 अगस्त 2023 :- भारत सरकार ने पुलिस मेडल की घोषणा की है। स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले इसकी घोषणा की जाती रही है। देश के 954 पुलिस कर्मियों को यह मेडल दिए गए हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के भी अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं। सराहनीय पुलिस सेवा के लिए जोनल पुलिस अधीक्षक भावना पांडेय को भी राष्ट्रपति का सराहनीय पुलिस पदक दिया जा रहा है….

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार द्वारा 954 पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक, वीरता पदक, सराहनी सेवा पदक के लिए चुना है इन सभी अधिकारियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह मैडल पदक प्रदान किया जाएगा छत्तीसगढ़ से आईजी नेहा चंपावत, डीआईजी कमलोचन कश्यप ,पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, स्पेशल ब्रांच भिलाई-दुर्ग के पुलिस अधीक्षक भावना पांडेय सहित 35 अधिकारी कर्मचारी राष्ट्रपति के पुलिस पदक के लिए चयनित किए गए हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू संसदीय सचिव गृह विकास उपाध्याय पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने इन सभी अधिकारियों को बधाई दी है पदक प्राप्त अधिकारियों में..

राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा मेडल के लिए दंतेवाड़ा के डीआईजी कमलोचन कश्यप को चुना गया है। इनके अलावा छत्तीसगढ़ के 24 पुलिसकर्मी और अधिकारियों को वीरता मेडल और 10 पुलिस कर्मचारी अधिकारियों को सराहनीय सेवा मेडल से नवाजा गया है

इन्हें इन्हें मिला सराहनीय सेवा का मेडल

आईजी नेहा चंपावत, कमांडेंट सर्जन राम भगत, एसपी स्पेशल ब्रांच भावना पांडे, सब इंस्पेक्टर गणपत प्रसाद पांडे, कंपनी कमांडर तेलेश्पर मिंज, असिस्टेंट कमांडेंट राजेश कुमार शर्मा, प्लाटून कमांडर ठकबहादुर सोनी, हेड कांस्टेबल वेद कुमार मंडावी, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, कमांडेंट प्रकाश टोप्पो

इन्हें मिला वीरता पुरस्कार

इंस्पेक्टर लक्ष्मण केवट, आईपीएस मोहित गर्ग, एसआई पीलूराम मंडावी, एएसआई जोगीराम पोडियम, हेड कांस्टेबल हिड़मा पोडियम, प्रमोद कटियाम बलराम कश्यप, बीजू रामजी, बुधराम, लक्ष्मी नारायण मारपल्ली, मंगलू कुड़ियां, शेर बहादुर सिंह ठाकुर, छत्रपाल साहू, एएसआई सुरेश जब्बा, हेड कांस्टेबल सुशील, मंगलू कोसवासी, बर्दी धर्मिया, मुकेश कमलु, रमेश पेरे, अरुण मरकाम, मनोज मिश्रा, लचिंदर कुरूद, नीलांबर भोई, अजय बघेल

.


scroll to top