भिलाई नगर 28 दिसंबर 2024:- कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा कान्यकुब्ज समाजिक चेतना मंच के सेक्टर-1 भिलाई स्थित परिसर में 29 वां पारिवारिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य के साथ ही साथ भारतवर्ष के अनेक राज्यों से कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के परिवारों ने भाग लिया। दिन भर चले सम्मेलन में सौ से अधिक परिवारों ने विवाह योग्य प्रस्ताव की जानकारी प्राप्त की। पारिवारिक संबंधों का, संस्कारों को और अधिक सुदृढ़ीकरण बनाने की अनमोल धरोहर को निरंतर आत्मसात कर विस्तार का पूर्ण ध्यान रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस समारोह के मुख्य अतिथि अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी, अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलपति तथा विशिष्ट अतिथि बच्चू पांडेय, अध्यक्ष कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज, नागपुर, प्रेम शंकर तिवारी, सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट, राजेन्द्र प्रसाद दीक्षित, प्रोफेसर, राजनांदगांव की उपस्थिति में संपन्न हुआ।


इस अवसर पर कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच पारिवारिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ अनेकों राज्यों से आए कान्यकुब्ज ब्राह्मण युवक–युवतियों ने अपने परिवारों के साथ परिचय का आदान-प्रदान किया। यह विवाह के योग्य युवक-युवतियों के लिए एक उपयुक्त मंच है। इस आयोजन के साथ ही साथ समाज के 75 वर्ष पूर्ण कर चुके आदरणीय वरिष्ठ सदस्यों को उनके अमूल्य योगदान और समाज में भागीदारी के लिये “कौस्तुभ सम्मान” से सम्मानित भी किया गया। जिसमें पंडित अशोक कुमार शुक्ला, संरक्षक सदस्य तथा आजीवन सदस्य पंडित महेश कुमार शुक्ला, पंडित अवधेश नारायण द्विवेदी, पंडित संतोष पाण्डेय एवं पंकज द्विवेदी को “कौस्तुभ सम्मान” से सम्मानित किया गया।
इस समारोह में अशोक कुमार भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व प्रबंध निदेशक, व व्यय एस एस वर्मा, भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व कार्यपालक निदेशक, श्री अनिल शर्मा, संयंत्र के पूर्व महाप्रबंधक, श्री सी आई आई भट्ट, संयंत्र के पूर्व महाप्रबंधक, श्री अशोक पंडा, वरिष्ठ पत्रकार और समाजवादी पार्टी भिलाई के अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित थे। श्री अरुण शुक्ला अध्यक्ष कान्यकुब्ज रायपुर एवं श्री सुरेश मिश्रा जी महासचिव कान्यकुब्ज सभा, रायपुर, इस समारोह के द्वितीय सत्र-परिचय सम्मेलन में शामिल हुए।
कान्यकुब्ज समाजिक चेतना मंच, भिलाई के संरक्षक प्रमुख और भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) पंडित बृजमोहन कुमार बाजपेई द्वारा लिखित “इस्पाती जीवन के रोमांचक अनुभव” पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।