ब्रेकिंग :- चिटफंड मामले में जिस IPS के घर पर CBI ने मारी थी रेड, ममता ने उसे बनाया DGP…

IMG_20231228_001142.jpg

कोलकाता 27 दिसंबर 2023 :- पुलिस के तत्कालीन आयुक्त राजीव कुमार पर सारदा चिटफंड मामले में गलत जानकारी देने के आरोप में सीबीआई ने उनके घर पर रेड मारी थी. सीबीआई की रेड की सूचना से सीएम ममता बनर्जी इतनी नाराज हो गई थीं कि वह एयरपोर्ट से सीधे राजीव कुमार के आवास पर पहुंच गईं थीं और धरना दिया था. अब उसी आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार को ममता बनर्जी ने राज्य का नया डीजीपी नियुत्त किया है. फिलहाल राजीव कुमार कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए गए हैं केंद्र सरकार की ओर से अभी उनकी नियुक्ति की पुष्टि नहीं हुई है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य पुलिस के नये महानिदेशक यानी डीजीपी के तौर पर आईपीएस राजीव कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है. बुधवार को कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. राजीव कुमार एक समय कोलकाता पुलिस के कमिश्नर के पद पर तैनात थे. उनको लेकर विवाद भी कम नहीं हुए थे. चिटफंड मामले में सीबीआई ने आईपीएस अधिकारी राजीव के आवास पर रेड मारने पहुंची थी. सीएम ममता बैनर्जी को जब इसकी जानकारी मिली तो वह धरना पर बैठ गईं थीं. अब उसी राजीव कुमार को ममता बनर्जी ने राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है, हालांकि वह फिलहाल कार्यवाहक डीजी के तौर पर काम करेंगे.


scroll to top