पटना 4 सितंबर 2022:! बिहार की राजधानी पटना में रविवार सुबह-सुबह राजद नेता और वार्ड पार्षद केदार राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दानापुर से सटे सगुना मोड़ रोड के पास मॉर्निंग वॉक के दौरान राजद नेता को अपराधियों ने गोली मार दी।घायल अवस्था में उन्हें पटना के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई….
बताया जाता है कि केदार राय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी थे।दानापुर के थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें प्रेम रतन सिंह, राज रतन सिंह और प्रशांत किशोर शामिल हैं.
इसके अलावा 18 अन्य लोगों के खिलाफ भी नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है लेकिन पहली नजर में जमीन को लेकर आपसी रंजिश का मामला लग रहा है।