CRIME FILE BREAKING :- तेज रफ्तार वाहन ने पिकअप चालक को रौंदा मौत… मध्य प्रदेश से ककड़ी छोड़ने रायपुर पहुंचा था चालक…. ढाबा में खाने खाने जाते समय हुआ सड़क हादसा… बिजली बिल के नाम पर बुजुर्ग से 50 हजार की साइबर ठगी….. गांजा शराब पीने के लिए पैसा ना देने पर वाहन में तोड़फोड़ आरोपी गिरफ्तार…. शिव महापुराण में चेन स्नेचिंग करती 10 महिलाएं गिरफ्तार…..

IMG-20231008-WA1590.jpg


भिलाईनगर 8 अक्टूबर 2023:- दुर्ग जिले में नंदिनी थाना अंतर्गत एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे पिकअप चालक को रौंद डाला। टक्कर इतनी तेज थी कि चालक काफी दूर जा गिरा। उसके साथियों ने उसे घायल हालत में नंदिनी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।


नंदिनी पुलिस ने बताया कि नंद किशोर मसकरी (25 साल) निवासी चिचोली जिला बालाघाट (मध्य प्रदेश) और उनके साथ पिकअप वाहन में लांजी बालाघाट से ककड़ी लोड करके शुक्रवार रात को रायपुर के लिए निकले थे। रायपुर में ककड़ी अनलोड करके फिर से शनिवार सुबह 9 बजे बालाघाट के लिए निकले थे। नंद किशोर ने मुरमुंदा नंदनी के पास एक ढाबे में गाड़ी खाना खाने के लिए रोकी। उसने गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और अपने दोनों साथियों के साथ ढाबा चला गया। अचानक नंद किशोर को याद आया कि उसका मोबाइल गाड़ी में ही छूट गया है। वह मोबाइल लेने के लिए फिर से पिकअप की तरफ जाने लगा। इसी दौरान कार सवार ने तेज रफ्तार में आई और उसे टक्कर मार दी। इससे नंद किशोर को काफी चोटें आई। बताया जाता है कि नंद किशोर के साथ पिकअप में बैठकर दिनेश मसकरी और दोस्त अजय मेश्राम भी आए थे। दिनेश ने अपनी आखों के सामने देखा कि किस तरह एक कार ने उसके भाई को तेज रफ्तार में ठोकर मारी। इतना ही नहीं उसके भाई ने भाई के हाथों में दम तोड़ा। इस घटना के बाद भाई और दोस्त काफी सदमे हैं। उन्होंने नंदनी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

गांजा और शराब पीने रुपए नहीं देने पर ट्रांसपोर्टर पर तान दिया धारदार चाकू, गिरफ्तार
-आरोपी ने मारपीट कर ट्रक का कांच भी तोड़ दिया

सुपेला थाना अंतर्गत गांजा और शराब पीने रुपए नहीं देने पर बदमाश ने ट्रांसपोर्टर पर धारदार चाकू दिखाते हुए मारपीट कर ट्रक का कांच भी तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 327, 427 , 25 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि 7 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे प्रार्थी रोहित नायक से आरोपी हरीश पाल उर्फ विक्की(30 साल) निवासी शंकरपारा तालाब के पास सुपेला ने गांजा और शराब पीने के लिए रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर हरीश ने धारदार चाकू निकलते हुए मारपीट करने लगा। ट्रक के कांच को भी तोड़ दिया। अगले दिन मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी हरीश पाल उर्फ विक्की को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते हुए लोहे का धारदार चाकू पुलिस को बरामद कराया। पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी के विरूद्ध थाना सुपेला में कई अपराध दर्ज है।


नशेडी यूवको ने किया मांल के शिफ्ट मैनेजर के साथ मारपीट


थाना भिलाई नगर अंतर्गत बीती रात नशेड़ी युवकों ने सूर्या मॉल के शिफ्ट मैनेजर के साथ मारपीट कर दी। शिकायत पर पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34 के अपराध कायम कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी हीरालाल साहू (35वर्ष) नेवई भाटा में रहता है। सूर्या मॉल में शिफ्ट मैनेजर के पद पर नौकरी करता है। रोजाना देर काम खत्म करते घर जाता है। बीती रात करीब 2.45 बजे काम समाप्त होने पर सहकर्मी निहाल चंद साहू के साथ बाइक पर घर के लिए निकला। सेक्टर 07 सड़क 43 के पास पहुंचे थे। उसी समय स्टेशन मरोदा के रहने वाले हर्ष साहू धनराज देवार एवं हरीश बाग तीनो अंडरब्रीज मे थे । उनके पास पहुंचते ही तीनों हीरालाल को देखकर गालियां देने लगे। इसके बाद बेल्ट उतारकर हाथ-मुक्कों से प्रार्थी और उसके साथी के साथ मारपीट कर दी। घटना में हीरालाल के साथ और उसके साथी निहाल के सिर में चोट आ गई। अस्पताल में उपचार के बाद थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।

शिव महापुराण कथा में चेन स्नेचिंग करते 10 महिलाएं गिरफ्तार


नंदिनी थाना अंतर्गत ग्राम कोड़िया में शनिवार से शिव महापुराण कथा का आयोजन शुरू हो गया है। कथा के पहले ही दिन नंदिनी पुलिस ने चैन स्नैचिंग की कोशिश करते हुए 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाओं में 7 मध्यप्रदेश,2 महाराष्ट्र और एक उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। पुलिस ने सभी महिलाओं के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है।
थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि ग्राम कोड़िया में सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा का वाचन कर रहे हैं। कथा में पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटना शुरू हो गई। ऐसे में श्रद्धालुओं के साथ उठाईगिरी करने वाले लोग भी सक्रीय हो जाते हैं। इसके चलते ऐसे लोगों को पैनी नजर रखी जा रही थी। इसी बीच महिलाएं भीड़ में गहने और अन्य सामान चोरी करने का प्रयास कर रही थीं। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने 10 महिलाओं को किया गिरफ्तार किया है।
एमपी की 7 नागपुर की 2 और 1 यूपी की महिला गिरफ्तार
पकड़ी गई आरोपी महिलाओं में ग्राम उमराव एमपी निवासी दीपू बाई (23वर्ष), ग्राम उमराव (एमपी) निवासी पोनिया बाई (32वर्ष), ग्राम उमराव एमपी निवासी मिथलेश बाई (40वर्ष), अशोक नगर सागर (एमपी) निवासी रेखा जाटव (33 वर्ष), अशोक नगर जिला सागर(एमपी) निवासी उषा बाई जाटव(30 वर्ष), अघोड़ नगर जिला सागर (एमपी) निवासी पीरकाही जाटव (60वर्ष), विजेता सिंह (24 वर्ष) नागपुर महाराष्ट्र निवासी चंदा शेंडे (42 वर्ष), नागपुर महाराष्ट्र निवासी छाया बाई पात्रे (35 वर्ष) और ईदगाह मैदान आगरा (यूपी) निवासी कमलेश जाटव (45वर्ष) को पकड़ा गया है।


बिजली बिल के नाम पर बुजुर्ग से 50000 की साइबर ठगी

थाना कोतवाली अंतर्गत बुजुर्ग को बिजली बिल नहीं भरने का मैसेज भेजकर साइबर ठगों ने 50 हजार रुपए बैंक खाते से पार कर लिए। शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ऋषभ नगर दुर्ग निवासी राजेंद्र प्रसाद जैन (68वर्ष) शासकीय सेवा से सेवानिवृत अधिकारी हैं। दिनांक 27 सितंबर सुबह 10 बजे ऋषभ नगर कॉलोनी में लाइट चली हो गई। इसके बाद शाम 4 बजे लाइन आई। उसी दौरान उनके मोबाइल नंबर पर करीबन 3 बजे एसएमएस आया कि आपके घर का बिजली बंद है। बिजली का बिल अपडेट नही हुआ है। इस कारण बिजली बंद किया गया है। अपडेट करने के लिए एक नंबर दिया गया। मैसेज में दिए नंबर पर प्रार्थी ने कॉल किया। कॉल उठाने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप 10 रुपए का पेमेन्ट करें। नेट बैकिंग या डेबिट कार्ड से करने पर ही बिल अपडेट होगा। इसके उनके वाट्सएप पर लिंक भेज दिया। लिंक डाउनलोड करके बताए अनुसार प्रार्थी एटीएम कार्ड से पेमेंट करने का प्रयास करने लगे। उसी दौरान मोबाइल पर 50 हजार रुपए कटने का मैसेज आ गया।

युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

भिलाई-3 थाना अंतर्गत एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
भिलाई-3 पुुलिस ने बताया कि ग्राम-नदौरी निवासी मुकेश वर्मा 28वर्ष) शनिवार की दोपहर 2.30 बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पलबंर का काम करता था। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।


scroll to top