सेक्टर 9 हॉस्पिटल में दूर हो चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की कमी…..
00 एचएमएस यूनियन ने मुख्य महाप्रबंधक से मिलकर की मांग…
00 हॉस्पिटल बिल्डिंग के रंग रोगन की ओर कराया ध्यानाकर्षण….

IMG_20230321_200207.jpg

भिलाई नगर 21 मार्च 2023 । भिलाई संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक व प्रशासन ) संदीप माथुर से सौजन्य भेंट कर भिलाई श्रमिक सभा (एच एम एस) यूनियन की ओर से देवेन्द्र सिंह ने मांग की कि सेक्टर 9 मुख्य अस्पताल में चिकित्सकों नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी के साथ साथ अस्पताल भवन में रंग रोगन कर उसकी व्यवस्था सुधारने की आवश्यकता है

जिस पर मुख्य महाप्रबंधक संदीप माथुर ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि पी जी डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया लग भग पूर्ण होने जा रही है तथा नए एम बी बी एस डॉक्टरों की भर्ती भी जल्द ही की जायेगी यूनियन के युवा साथियों को माथुर ने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग पूरे उत्साह व समर्पित भाव से संयंत्र को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें तब ही भिलाई इस्पात संयंत्र अपना वर्तमान स्वरूप बरकरार रख पायेगा क्योंकि बाजार की चुनौती के साथ ही 2024-2025 तक हमारे अधिकांश पुराने लोग रिटायर हो जाएंगे।

श्री देवेन्द्र सिंह ने बताया कि सयंत्र के लिए समर्पित भाव से कार्य करने हेतु हम सभी युवा साथीयों को प्रोत्साहित व प्रेरित करते हैं क्योंकि संयंत्र के विकास से ही हम सब काविकास सम्भव है। श्री देवेन्द्र सिंह ने मुख्य महाप्रबंधक श्री संदीप माथुर जी को वर्ल्ड हैप्पीनेस डे की बधाई देते हुए कहा कि कर्मचारियों को भी हैप्पीनेस फील हो इस दिशा में प्रबंधन को कुछ सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है स्टील क्लब व भिलाई क्लब की तर्ज पर कर्मचारियों के लिए भी कम से कम दो क्लब बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास करने का आग्रह किया इस पर भी

श्री माथुर ने कहा कि कर्मचारियों की खुशी में ही हमारी खुशी है श्री वी के पटेल ने केंटीन की अव्यवस्था को उजागर कर उन्हें ठीक करवाने का आग्रह किया गर्मी शुरू होने वाली है सभी केंटीन में कूलर की समुचित व्यवस्था करने का आग्रह किया । कार्यवाहक अध्यक्ष श्री पेम सिंह चन्देल ने कहा कि सेवा का कार्यकाल समाप्त हुए कई वर्ष बीत चुके हैं एक नई कार्यकारिणी गठित करने की आवश्यकता है जो नई ऊर्जा के साथ कर्मचारियों के हित मे कार्य करे। सेवा कुछ फैसले से कर्मचारियों में निराशा व क्षोभ वयाप्त है करोना काल मे 10 लाख का किया गया बीमा पर्याप्त था उसे बढ़ाते हुए बिना कर्मचारियों की सहमति लिए मनमानी तरीके से 50 लाख तक बढ़ाने का निर्णय समझ के परे है सभी कर्मचारी इस निर्णय से हैरान व परेशान हैं तत्काल इस कार्यकारणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का चुनाव या मनोनयन कर नई कमेटी गठित की जाय ।

जो कर्मचारियों के लिए जायज फैसले ले सके श्री प्रेम सिंह चन्देल ने आगे कहा कि ई पी एफ ओ हायर पेंशन का ऑफ लाइन फार्म निरस्त किया जा चुका है नया ऑनलाईन फार्म 03/05/2023 तक सबको भरना है अतः सेल पोर्टल में ई पी एफ ओ चर्चा कर फार्म लोड करें ताकि समय रहते सभी लोग इसका लाभ उठा सकें। युवा साथियों की ओर से विशाल कुमार ने वेलकम स्कीम में हो रही देरी का मुद्दा उठाते हुए बताया कि नए एलॉटमेंट पर अधिकारियों व कर्मचारियों को वेलकम स्कीम का लाभ नही मिल पा रहा एलॉटमेंट के बाद भी चार से छह माह बाद भी कार्य पूरा नही हो पा रहा श्री विशाल कुमार ने अनुरोध किया कि या तो कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाय या अलॉटी को कार्य करवाने के पश्चात रेम्बर्समेंट दिया जाय ।

इसके साथ ही विशाल कुमार ने संदीप माथुर को आश्वस्त करते हुए कहा कि युवा वर्ग हर चुनौती का सामना कर प्रबंधन के साथ कंधे से कंधा मिला कर भिलाई इस्पात संयंत्र को पुनः सेल का सिरमौर बनाने को तैयार है ।सेल प्रबंधन को भी युवाओं के मुख्य मांग पदनाम के मुद्दे पर विचार कर कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है ।जिसमें प्रबंधन पर कोई आर्थिक बोझ भी नही बढने वाला इस मद्दे का निराकरण युवा वर्ग के साथ सहनुभूति रखते हुए प्रबंधन को निकालना चाहिए

।मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक व प्रशासन) संदीप माथुर ने सभी बातों को बहुत ही सहजता व ध्यानपूर्वक सुनने के पश्चात यथासंभव सभी मद्दों का समाधान के प्रयास का आश्वासन के साथ सभी यूनियन के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस बैठक मे मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक व प्रशासन) संदीप माथुर व वरिष्ठ प्रबन्धक आर. के. महाराणा के साथ भिलाई श्रमिक सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेम सिंह चन्देल देवेन्द्र सिंह वी. के. पटेल विशाल कुमार उपस्थित रहे।

 


scroll to top