BREAKING :- मुख्यमंत्री के भिलाई प्रवास के पूर्व ही मलकीत सिंह हत्याकांड मामले का हुआ पटाक्षेप… मृतक के परिजनों को 10 लाख के मुआवजा…. मृतक की पत्नी को खुर्शीपार अस्पताल में नौकरी… मृतक के बच्चों को आत्मानंद स्कूल में एडमिशन…. संध्या 6:00 बजे धरना समाप्त….. मलकीत सिंह की हत्या को लेकर भिलाई दुर्ग बंद शत प्रतिशत सफल रहा…. मृतक के परिजनों एवं सिख पंचायत के लोगों ने आंदोलन के दौरान सड़क पर चक्कर जाम भी किया… मृतक मलकीत सिंह का मंगलवार होगा पोस्टमार्टम तदुपरांत अंतिम संस्कार…

IMG_20230918_232939.jpg


भिलाईनगर 18 सितंबर 2023। 19 सितंबर को भिलाई प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए शासन प्रशासन ने मलकीत सिंह हत्याकांड मामले में परिजनों से चर्चा कर मृतक के परिजनों को 10 लख रुपए कम मुआवजा एवं मृतक की पत्नी को नौकरी तथा बच्चों को आत्मानंद स्कूल में एडमिशन दिलाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम करने के उपरांत उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा मलकीत सिंह हत्याकांड को लेकर आज भिलाई दुर्ग में बंद सफल रहा बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रदर्शनकारियों के साथ खुर्शीपार में रैली निकाल कर अपना आक्रोश जताया सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे। इस दौरान सिख समाज की महिलाओं ने भी खुर्सीपार में रैली निकाली। वहीं, पीड़ित परिवार ने प्रशासन के प्रस्ताव को स्वीकार करके खुर्सीपार थाने के सामने से प्रदर्शन समाप्त कर लिया।


मृतक मलकीत सिंह के पिता कुलवंत सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने पीड़ित को सहायता राशि के रूप में 5 लाख, मृतक के बच्चों को आत्मानंद स्कूल में एडमिशन और पत्नी को संविदा नियुक्ति देने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भी 5 लाख दिलाने का वादा किया है। मंगलवार को पीड़ित परिवार मृतक मलकीत का अंतिम संस्कार करेंगे।

सोमवार सुबह 9 से 2 बजे तक पावर हाउस का जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, लिंक रोड, बस स्टैंड मार्केट , सुपेला का आकाश गंगा, लक्ष्मी मार्केट, उत्तर व दक्षिण गंगोत्री मार्केट, टाउनशिप के कई मार्केट पूरी तरह बंद रहे। दुर्ग में भी बंद का असर देखा गया। भाजपा, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, स्टील सिटी चेंबर सहित कई संगठनों ने बंद का समर्थन किया था।


खुर्सीपार थाने के सामने नेशनल हाइवे में सड़क पर बैठकर विरोध जताया गया। इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों ने जमकर नारेबाजी की। नाराज युवकों ने सड़क पर चूडिय़ा फेंककर अपना गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था व भीड़ को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। किसी तरह से चक्काजाम को खत्म कराया गया। इसके अलावा खुर्सीपार क्षेत्र में सिख समाज की महिलाओं ने पैदल मार्च करके रैली निकाली।

मलकीत सिंह हत्याकांड के विरोध में बंद रहा भिलाई – दुर्ग
00 छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत के आह्वान पर समर्थन में उतरी चेम्बर और भाजपाशिवसेना छत्तीसगढ़
खुर्सीपार में शुक्रवार को आईटीआई ग्राउंड पर हुई मलकीत सिंह नामक युवक की हत्या को लेकर माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है। इस घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत के आह्वान पर आज भिलाई – दुर्ग के व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद को समर्थन देने चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ भाजपा का स्थानीय संगठन सड़क पर उतर आया। दूसरी तरफ पीड़ित परिवार को 50 लाख की सहायता राशि और एक सदस्य को शासकीय नौकरी की मांग को लेकर सिक्ख समाज और भाजपा का धरना प्रदर्शन आज भी लगातार तीसरे दिन खुर्सीपार थाने के सामने जारी रहा।


मलकीत सिंह की हत्या पुलिस और जिला प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गई है। इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत और भाजपा संगठन की ओर से शनिवार को खुर्सीपार थाने के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया है। इसम पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय पीड़ित परिवार के साथ धरने में बैठे हुए हैं। वहीं आज भिलाई – दुर्ग बंद का किया गया आह्वान काफी हद तक सफल रहा। क पावर हाउस का जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, लिंक रोड, बस स्टैंड मार्केट , सुपेला का आकाश गंगा, लक्ष्मी मार्केट, उत्तर व दक्षिण गंगोत्री मार्केट, टाउनशिप के कई मार्केट आज पूरी तरह बंद रहे। वहीं दुर्ग में भी बंद का असर देखा जा रहा है। भाजपा, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, स्टील सिटी चेंबर सहित कई संगठनों ने बंद का समर्थन किया है।


गौरतलब है कि बीते 15 सितंबर को भिलाई के खुर्सीपार में विवाद के बाद बदमाशों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी काफी आक्रामक हो गई है और खुर्सीपार थाने के बाहर लगातार धरना दिया जा रहा है। इस धरने को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और सांसद विजय बघेल ने भी आकर समर्थन दिया है।

00 पांच लाख और संविदा नौकरी देने की पहल
तीन दिन पहले आईटीआई ग्राउंड में हुई मलकीत सिंह हत्याकांड के बाद शासन प्रशासन ने पीडित परिवार को बड़ी राहत दी है। हत्या के बाद पीड़ित परिवार के साथ सिख समुदाय व खुसींपार क्षेत्र के लोग तीन दिन से थाने के सामने डटे हुए हैं। इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सरकार ने पीड़ित परिवार को तात्कालिक सहायता के रूप में 5 लाख रुपए देने कलेक्टर को निर्देश दिया है। वहीं सरकार ने एक स्थाई संविदा नियुक्ति का आदेश भी दिया है। हालांकि पीडित परिवार ने सरकार के ऑफर पर अपनी स्वीकृति नही दी है। पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 में बैठक भी हुई। जिसमें पीड़ित परिवार ने सरकार के ऑफर को ठुकरा दिया।


बता दें 15 सितंबर की रात 7.30 बजे खुर्सीपार निवासी मलकीत सिंह उर्फ वीरू के साथ कुछ बदमाशों ने आईटीआई ग्राउंड के पास मारपीट की थी। इससे आई चोट से अस्पताल में ईलाज दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में थाना खुर्सीपार में आरोपियों के विरुद्ध धारा 302, 294,506,323,147,149,34 के तहत अपराध दर्ज कर 4 आरोपी व 1 नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। घटना में सम्मिलित अन्य आरोपियों की भी पतासाजी की जा रही है।


scroll to top