आर ई डी विभाग में सेफ्टी का रखा जाए विशेष ध्यान… बीएमएस

IMG-20230512-WA0605.jpg

भिलाई नगर 12 मई 2023 : भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने आर ई डी विभाग के सीजीएम सुधीर कुमार के साथ एक आवश्यक मीटिंग रखी जिसमें विभाग से संबंधित समस्याओं का विचार विमर्श किया गया प्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि आर ई डी विभाग का कार्यक्षेत्र पूरे संयंत्र में फैला हुआ है तथा अक्सर देखा जा रहा है की वहां कार्यरत ठेकेदार के ठेका श्रमिक लापरवाही पूर्वक कार्य करते हैं इससे उनकी स्वयं की सुरक्षा तथा दूसरों की सुरक्षा खतरे में पड़ने की आशंका बनी रहती है संबंधित ठेकेदार सुपरवाइजर तथा शिफ्ट इंचार्ज को इस और ध्यान देने की अति आवश्यकता है

जिससे सुरक्षित तरीके से कार्य हो सके।
इसी प्रकार कैंटीन, रेस्ट रूम , टाइलेट के संबंध में अपनी बात रखते हुए आर ई डी के प्रभारी डीजीएस रामजी सिंह ने बताया कि गर्मी का मौसम है लेकिन साइड रेस्ट रूम में कूलर की उचित व्यवस्था नहीं है इसी प्रकार विल्डिंग न.16 में स्थित रेस्ट रूम में साफ़ सफाई का आभाव है जिस कारण वहां के कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, टाइलेट की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है समय पर सफाई नहीं होती है, केंटीन बंद पड़ी है उसे पुनः शुरू किया जाना चाहिए ।


चर्चा में अध्यक्ष आई पी मिश्रा महामंत्री रवि शंकर सिंह उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी शारदा गुप्ता संयुक्त महामंत्री रामजी सिंह अशोक माहौर प्रवीण मारडिकर धर्मेंद्र धामू सचिव दीनानाथ जैसवार तथा गोविन्द कन्नोजिया सुनील केरकेट्टा कृष्णामूर्ति, उमाचरण साहू मिलिन्द शेन्डे नरेश गुप्ता,डी के चौहान, नरेंद्र चंचल राजकुमार वर्मा आदि थे


scroll to top