मां देखती रही और बेटे की तीन बदमाशों ने चाकू मारकर सुला दी मौत की नींद
00 बीच बचाव करने आए छोटे भाई को भी मारे चाकू, गंभीर
00 रात भर चली छापामारी के बाद तड़के पकड़ाए तीनों आरोपी

IMG-20230220-WA0200.jpg

दुर्ग 20 फरवरी 2023: जिला मुख्यालय में कोतवाली थाना अंतर्गत दो गुटों में जमकर चाकूबाजी हुई। आरोपियों ने चाकू लेकर मां के सामने उसके दोनों बेटों को चाकू से गोद डाला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया। दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।


एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग में कंडरा पारा संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास देर रात 10 बजे चाकूबाजी की घटना हुई है। बजरंग नगर कंडरापारा दुर्ग निवासी गजेन्द्र विश्वकर्मा (20 साल) वहां बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान वहां मोहल्ले का रहने वाला राकेश साहू अपने भाई अजय साहू और घनश्याम उर्फ पप्पू साहू के साथ वहां पहुंचा। उसके हाथ में चाकू था। उसने गजेंद्र से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। यह देख गजेंद्र का छोटा भाई रमेश विश्वकर्मा भागकर घर पहुंचा और अपनी मां को जानकारी दी ।

उसकी मां दुरपति और भाई रमेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि गजेंद्र को राकेश साहू और घनश्याम उर्फ पप्पू साहू पकड़े हुए हैं और अजय साहू धारदार चाकू से गर्दन और पेट में ताबड़तोड़ हमला कर रहा है। यह देख रमेश बीच बचाव करने चला गया। ‌रमेश के बीच बचाव से मामला इतना बढ़ गया कि अजय और उसके भाईयों ने मिलकर दुरपति के सामने ही उसके दोनों बेटों को चाकू से गोद डाला। इसमें चाकू का एक वार गजेंद्र के सीने में जा घुसा। इससे काफी ज्यादा खून बहने लगा। वहीं रमेश के पेट और बांयें हाथ के भुजे में चोट लगी है। हमले से दोनों भाई बेहोश होकर गिर पड़े तो तीनों आरोपी भाग निकले। मोहल्ले के कुछ युवकों ने दोनों भाइयों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्रारंभिक जांच के बाद गजेंद्र विश्वकर्मा के मौत हो जाने की पुष्टि कर दी गई। वहीं रमेश विश्वकर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है।


00 रात भर लगी रही पुलिस के तीन टीमें
दोनों भाईयों पर चाकू से हमला करने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। उन्हें पकड़ने के लिए दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने तीन अलग-अलग टीमें तैयार की। तीनों टीमों ने रात भर उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। रात भर चली छापामारी के बाद तड़के तक तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था। इसी रंजिश को लेकर आरोपी पक्ष ने गजेंद्र विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। बीच बचाव करने पर उसके भाई को भी उन्होंने चाकू मारा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


scroll to top